प्रधानमंत्री के वाराणसी कार्यक्रम में किसानों की समस्या से अवगत कराने का किया था एलान
चंदवक, जौनपुर। पूर्वांचल किसान संगठन के नेता अजीत कुमार सिंह के बोड़सर स्थित पैतृक आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो अगस्त को वाराणसी आगमन के मद्देनजर पुलिस ने मंगलवार सुबह ही हाउस अरेस्ट कर लिया है। कारण कि उन्होंने किसानों की ज्वलंत समस्या नहर में पानी न आने, बिजली की अघोषित कटौती व राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के निर्माण से प्रभावित किसानों के मुआवजे न मिलने के संबंध में अवगत कराते हुए समाधान की मांग करने का एलान किया था।किसान नेता अजीत सिंह शारदा सहायक खंड 36 पेसारा रजवाहा में डोभी ब्लॉक में पानी न आने, बिजली की अघोषित कटौती के संबंध में सिंचाई व बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को 15 जुलाई को पत्रक देने के बाद 25 जुलाई को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया था, बावजूद इसके कोई सुधार नहीं हुआ। राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के निर्माण से प्रभावित केराकत तहसील के किसानों के मुआवजे का प्रकरण लंबे समय से लंबित है। इन सब समस्याओं को लेकर किसान नेता ने प्रधानमंत्री के दो अगस्त को निर्धारित कार्यक्रम के दौरान किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलने का जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन के दौरान एलान किया था। वह प्रधानमंत्री से मिलने न पाए इसके लिए खुफियातंत्र सक्रिय हुआ। रात में लोकेशन ट्रेस करने के बाद सुबह होते ही पुलिस हाउस अरेस्ट कर लिया। बोड़सर स्थित पैतृक आवास पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Post a Comment