Jaunpur News : ​ ​सरकारी विद्यालयों के मर्जर के विरोध में आगे आया समाजवादी मजदूर सभा

सरायख्वाजा, जौनपुर। समाजवादी मजदूर सभा द्वारा बैठक की गयी जहां भाजपा सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को बंद करने के निर्णय के विरोध किया गया तथा 22 जुलाई 2025 को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इस मौके पर मुख्य अतिथि अमित यादव राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी मजदूर सभा ने कहा कि पूर्व में सरकारें हर एक कोस पर पाठशाला का निर्माण कराती थीं, ताकि शिक्षा का स्तर बढ़ सके लेकिन वर्तमान की योगी सरकार पाठशाला के बजाय हर एक कोस पर मधुशाला बना रही हैं। भाजपा का उद्देश्य पीडीए समाज को शिक्षा से दूर रखना हैं। ग्रामीणांचलों में प्राथमिक विद्यालय का दर्जा अत्यंत ऊंचा हैं। गांव में सरकारी विद्यालय विकास मार्ग का मील का पत्थर हैं। ग्रामीणों की भावना जुड़ी हुई हैं। अगर किसी विद्यालय में छात्र कम हैं तो उसका जिम्मेदार सरकार स्वयं हैं। उन कमियों को तलाशना चाहिए जिससे छात्रों का रुझान सरकारी विद्यालयों में बढ़ाया जा सके। सरकारी विद्यालयों का मर्जर न्यायपूर्ण और तर्कसंगत नहीं हैं, इसलिए सरकार को इस निर्णय को वापस लेना चाहिए।
इस दौरान राम प्रताप बिंद और विशाल कनौजिया को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। साथ ही रमाशंकर चौहान जिला सचिव और सादिक अली जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। साहब लाल बिंद को विधानसभा शाहगंज का सचिव मनोनीत किया गया। बैठक की अध्यक्षता मनोज शर्मा जिलाध्यक्ष और संचालन मंजय कनौजिया ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सीमा खान राष्ट्रीय सचिव, प्रदीप यादव जिला उपाध्यक्ष, अखिलेश यादव जफराबाद विधानसभा अध्यक्ष, तौसीफ सिद्दीकी, मेंहदी लाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post