बीके सिंह
सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के सिरकोनी बाजार में सोमवार को बचाने के चक्कर में टूरिस्ट बस डिवाइडर पर चढ़ गयी जिसमें बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गये। बस के परिचालक को हल्की चोट आयी। जानकारी के अनुसार चंदौली से एक टूरिस्ट बस सीतापुर जिले में जय गुरुदेव के कार्यक्रम में जा रही थी। बस में लगभग 50 गुरुदेव के अनुयायी थे। बस जैसे ही सिरकोनी बाजार के कजगाव मोड़ के पास पहुंची। उसी समय कजगाव की तरफ से एक ट्रक राजमार्ग पर अचानक आ गया। बस अचानक आयी ट्रक को बचाने में डिवाइडर पर चढ़ गयी। संयोग अच्छा था। बस नहीं पलटी, अन्यथा काफी लोग घायल हो गये। हालांकि कंडक्टर गुड्डू पुत्र रामदेव निवासी चकिया चंदौली घायल हो गये। उनके पैर में चोट आयी। चालक सुरेश कुमार ने बताया अगर बस को डिवाइडर पर नहीं चढ़ाया जाता तो बड़ी घटना हो जाती। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष जलालपुर मय हल्का प्रभारी रोहित यादव व फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। उन्होंने यात्रियों को बस से उतरवाकर बस को हटवाया जिसके बाद आवागमन सुचारू रूप से शुरू हुआ।Jaunpur News : ट्रक को बचाने में बस डिवाइडर पर चढ़ी, कंडक्टर घायल
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment