Jaunpur News : ​वाई-फाई पासवर्ड बना विवाद की जड़, दो बहनें घायल

बभनौटी में देर रात हुआ हंगामा, महिलाओं पर मारपीट का आरोप
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय कस्बा के बभनौटी मोहल्ला में रविवार रात एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि वाई-फाई पासवर्ड को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते मारपीट और पथराव में बदल गई। घटना में एक पक्ष की दो बहनें घायल हो गईं जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सोंधी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्ला निवासी भल्ला सोनकर के घर वाई-फाई कनेक्शन लगा हुआ है जिसका पासवर्ड उनके पड़ोसी मखनचू सोनकर की पुत्री हीना (19 वर्ष) को पता था। आरोप है कि पासवर्ड न देने को लेकर कुछ मनबढ़ महिलाओं ने हीना को घर में खींच लिया और उसकी जमकर पिटाई की। शोर-गुल सुनकर जब उसकी छोटी बहन प्रीति (18 वर्ष) बचाने पहुंची तो वह भी मारपीट में घायल हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुँच गई जहाँ घायल दोनों को इलाज के लिए पीएचसी सोंधी भेजवाया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर संबंधित आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post