Jaunpur News : ​स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का हुआ उपचार

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय नगर के श्रीवास्तव फार्मास्युटिकल प्राइवेट लिमिटेड सोंधी के तत्वावधान में बुधवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ जहां 278 मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण कर उनका निःशुल्क उपचार किया गया तथा दवाइयाँ भी वितरित की गईं।
शिविर में आर्थोपेडिक स्पाइन सर्जन डॉ. शुभम सिंह, जनरल फिजिशियन डॉ. अनूप सिंह, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अरीबा खान ने शिविर के आये मरीजों की जांच कर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिया। साथ ही आवश्यकतानुसार दवा भी दिया। शिविर सुबह 10 बजे से लेकर 3 बजे तक चलता रहा जहां कुल करीब 278 मरीजों का उपचार हुआ।
इस दौरान डॉ. शुभम सिंह ने बताया कि युवाओं में कमर दर्द, गर्दन दर्द, महामारी की तरह विकसित हो रहा है। शारीरिक श्रम न करना, लगातार गर्दन झुकाकर फोन इस्तेमाल करना, वजन को बढ़ने देना व्यायाम न करना जंक फूड खाना मुख्य कारण बन रहा है। लगातार 40 मिनट के बाद उठ जाना। 15 मिनट से अधिकतर फोन इस्तेमाल न करना। ये इस्पाइन रोग से बचाव के उपाय हैं। अपनी दिनचर्या में बदलाव की ज़रूरत है।
इस दौरान आयोजक रिशु श्रीवास्तव ने आगंतुकों व चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज सेवा की दिशा में यह एक प्रयास है जो आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा। शिविर में अंशु श्रीवास्तव, सुजीत प्रजापति, प्रिंशु श्रीवास्तव, अंकित साहू, विशाल साहू, प्रियंका यादव, चांदनी सहित अन्य लोगों ने सहयोग प्रदान किया।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم