Jaunpur News : ​मानव जीवन के लिये संजीवनी हैं पेड़-पौधे: अरविन्द पटेल

कजगांव, जौनपुर। वृक्ष मानव जीवन के लिए संजीवनी है। सदियों से ऋषि-मुनियों ने मानव जीवन के साथ पशु-पक्षियों के लिए पेड़-पौधों को लगाकर उनकी पूजा-अर्चना शुरू की। उक्त बातें नगर पंचायत कजगांव में सरदार सेना के जिलाध्यक्ष द्वारा सरदार सेना के बैनर तले वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करते हुए पौधरोपण कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अरविन्द पटेल ने कही।
उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म में पीपल,नीम आदि पेड़ों की पूजा इस लिए की जाती है कि यह पेड़ मानव जीवन के साथ पशु-पक्षियों के जीवन को प्रति दिन आक्‍सीजन के रूप में संजीवनी प्रदान करते हैं। पीपल के पेड़ से सबसे अधिक मात्रा में मानव जीवन को श्रोत ऑक्सीजन प्राप्त होता है, इसलिए प्रत्येक मानव की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि स्वयं जीवन रक्षा हेतु अधिक से अधिक पेड़ लगायें। सार्वजनिक स्थल पर पीपल का पेड़ अवश्य लगाएं और स्वस्थ व निरोग रहे।
इस दौरान आम एवं नीम के दर्जनों पौधे लगाये गये। इस अवसर पर वृजेन्द्र पटेल, राहुल यादव, अमन पटेल, नीरज पटेल, विकास शर्मा, गोलु पटेल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post