Jaunpur News : ​'आधी रोटी खायेंगे—स्कूल जरूर जायेंगे' का बच्चों ने लगाया नारा

बीएसए ने हरी झण्डी दिखाकर अभियान को किया रवाना
कहा— बीईओ वं शिक्षक शत—प्रतिशत करें नामांकन
जलालपुर, जौनपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने सोमवार को जलालपुर ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय ओइना में ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली, नामांकन मेला का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। विद्यालय में नामांकन के साथ पौधारोपण व स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया।
रैली में बच्चे स्कूल चलो अभियान सम्बन्धी नारों-स्लोगन की तख्ती-बैनर लिए चल रहे थे। बच्चों ने रैली के दौरान हर घर में एक दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा। हम बच्चों का नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा है। आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जाएंगे जैसे नारों से ग्रामीणों को जागरूक किया।
बीएसए डॉ. पटेल ने कहा कि समस्त स्टाफ गांव में जाकर अभिभावकों से संपर्क कर नामांकन में वृद्धि करें। शिक्षक अपने क्षेत्र में छात्रों का नामांकन व उपस्थिति शत—प्रतिशत सुनिश्चित करें। बीएसए, सभी बीईओ और शिक्षकों ने रैली के माध्यम से घर-घर जाकर अभिभावकों को उनके बच्चों के नामांकन व शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए प्रेरित किया। उन्होंने खुद अपने हाथ से फार्म भरकर नामांकन किया। बच्चों को माला पहनाकर स्वागत किया। नामांकित बच्चों को पुस्तक व कापी-पेन भी दी गयी। बीएसए ने सभी बीईओ व शिक्षकों ने झाड़ू लगाकर साफ-सफाई कर अन्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत विद्यालय परिसर में फलदार व छायादार पौधा रोपा गया जहां उन्होंने कहा कि स्कूल चलो अभियान, स्वच्छता अभियान और पौधारोपण, ये तीनों ही शिक्षा और पर्यावरण से जुड़े महत्वपूर्ण अभियान हैं। स्कूल चलो अभियान का उद्देश्य बच्चों को स्कूल भेजने और शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है जबकि स्वच्छता अभियान का उद्देश्य स्कूलों और आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा रखना है। पौधरोपण अभियान का उद्देश्य पर्यावरण को हरा-भरा बनाना और पेड़ों को लगाना है। इन तीनों अभियानों का उद्देश्य छात्रों और समाज के लिए एक बेहतर भविष्य का निर्माण करना है।
आयोजक/बीईओ जलालपुर राजेश सिंह को निपुण असेसमेंट में प्रदेश में शीर्ष स्थान लाने पर प्रशस्ति पत्र का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कंपोजिट विद्यालय ओइना के प्रधानाध्यापक व नोडल संकुल शोभनाथ यादव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि इन अभियानों के माध्यम से छात्रों को न केवल शिक्षा और स्वच्छता के महत्व को समझने में मदद मिलती है, बल्कि वे एक बेहतर और स्वस्थ जीवन जीने के लिए भी प्रेरित होते हैं।
इस अवसर पर सभी बीईओ, सभी एआरपी, प्रधानाध्यापक प्रेमचन्द, विद्यालय के समस्त स्टाफ, समस्त नोडल संकुल, शिक्षक प्रतिनिधि पवन सिंह, गिरीश सिंह, कमलेश सिंह, शैलेश सिंह, अशोक यादव, योगेश कुमार, रवि प्रकाश, नोडल संकुल मुहम्मद इमरान, कंवलधारी, विधाता यादव, सुरेश सिंह, उदय प्रताप, अनिल कुमार, रुद्रसेन सिंह, एआरपी आशीष सिंह, संतोष विश्वकर्मा, गिरिजेश मिश्रा, पूजा राणा, मुन्नी देवी, संगीता सिंह, अनुराधा, सुमित्रा देवी, सुषमा सिंह, दीप्ति कुशवाहा, प्रियंका सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। संचालन मनीषी श्रीवास्तव ने किया।
विद्यालय चिन्हित करने को समिति गठित
बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बताया कि डीएम डा. दिनेश चंद्र ने ब्लाकों में बिना मान्यता के विद्यालयों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए डीएम ने समिति का गठन किया है। समिति के अध्यक्ष सम्बन्धित तहसील के एसडीएम हैं। एसडीएम चिन्हित सूची से अवगत कराते हुये उन विद्यालयों को विभागीय निर्देशानुसार तत्काल बन्द कराते हुये बन्द विद्यालयों की सूची बीएसए दफ्तर को प्रेषित करेंगे, ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सके।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post