Jaunpur News : टीडीपीजी कालेज में पूजन-हवन के साथ हुआ सत्रारम्भ

जौनपुर। नगर के टीडीपीजी कालेज में पूजन—हवन के साथ सत्रारम्भ 2025-26   प्रारंभ हुआ। पूजन हवन में प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष एडवोकेट दुष्यन्त सिंह, प्रबन्धक राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्राचार्य प्रो. राम आसरे सिंह, चीफ प्रॉक्टर प्रो. हिमांशु सिंह, प्रो. अरविंद सिंह, प्रो. रजनीश सिंह, प्रो. एस.के. वर्मा, प्रो. शिखा श्रीवास्तव, प्रो. अजय दुबे, प्रो. सुदेश सिंह, प्रो. रमेश सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, प्राध्यापिकाएं, कर्मचारी आदि सम्मिलित रहे।
महाविद्यालय में सभी छह संकायों कला, विज्ञान, वाणिज्य, कृषि, शिक्षा एवं विधि संकायों में स्नातक, स्नातकोत्तर स्तर पर उच्च गुणवत्तायुक्त प्रयोगशाला, विभागीय पुस्तकालय, केंद्रीय पुस्तकालय, रोवर्स रेंजर्स, एन.सी.सी., एन.एस.एस. के साथ आउटडोर तथा इंडोर स्टेडियम के माध्यम से खेलों में भी उच्च स्तर की सुविधायें उपलब्ध होने के साथ सम्पूर्ण परिसर वाई फाई से सुसज्जित है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु समग्रता के साथ प्रोत्साहन प्रदान किए जाते हैं। प्राचार्य प्रो. राम आसरे सिंह ने बताया कि विभिन्न विषयों में प्रवेश, प्रवेश परीक्षा की मेरिट लिस्ट से होगी जिसकी तिथि, समय सहित विस्तृत विवरण महाविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकेगा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post