Jaunpur News : ​शिक्षा से ही सामाजिक बदलाव एवं उन्नति सम्भव है: कमलेश यादव

मछलीशहर, जौनपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश महासचिव कमलेश यादव ने स्थानीय क्षेत्र के कोठारी ग्रामसभा में आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा शिक्षा ही वह माध्यम है जो इन्सानों को पशुओं से अलग करती है। शिक्षा व्यक्ति में सोचने, समझने और निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करती है। शिक्षा से ही सामाजिक बदलाव और उन्नति संभव है। शिक्षा वह अनमोल ख़ज़ाना है जिसे न कोई चोर चोरी कर सकता है और न ही कोई छीन सकता है। कहने के लिए तो हम आधुनिक युग में जी रहे हैं लेकिन आज भी लाखों लोग पैसे के अभाव में शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। ऐसी दशा में समाज के पढ़े—लिखे और सक्षम लोगों का ये दायित्व होता है कि वे ज़रूरतमंद लोगों की मदद करें उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम का आयोजन रमेश यादव ने किया जहां सुभाष यादव प्रधान, तेज बहादुर यादव पूर्व प्रधान, अमरनाथ यादव नेता, फतेह बहादुर यादव को सामाजिक कार्य करने के लिये स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
गोष्ठी में कोषाध्यक्ष राकेश यादव, संजय यादव, अखिलेंद्र यादव, अनिल दीप चौधरी, निवर्तमान ज़िला महासचिव धर्मेंद्र यादव, जिया लाल, विनोद यादव, संजय यादव, लालजी यादव, विजय बहादुर यादव, महादेवर यादव, कुंवर बहादुर यादव, गौरीशंकर, हरि नारायण, जग नारायण, जयनाथ, हीरा लाल, राज बहादुर, राम इकबाल, धीरज यादव, रवि कुमार, राजेश यादव, राजधारी, कमलेश यादव, कन्हैया यादव, संत लाल यादव, शमशेर, तीर्थराज यादव, अखिलेश, अमरनाथ, कृष्ण कुमार, धर्मराज, विजय यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post