रूहट्टा में खुले प्रतिष्ठान का मछलीशहर विधायक ने किया उद्घाटन
जौनपुर। जिस क्षेत्र में मेडिकल स्टोर खुलता है, उस क्षेत्र सहित अगल—बगल के लोगों को दवा, सलाह आदि लेने में काफी सहूलियत होती है। ऐसे में अब इस क्षेत्र के लोगों को बीमारी के दौरान आने वाली दिक्कतों में राहत मिल जायेगी।उक्त बातें नगर के पालिटेक्निक चौराहे के पास (रूहट्टरा) खुले ओम साईं मेडिकल स्टोर का उद्घाटन करते हुये मछलीशहर विधायक डा. रागिनी सोनकर ने कहीं। इसके पहले उनके आगमन पर उपस्थित लोगों ने बुकें भेंट करके जहां स्वागत, वहीं महिलाओं ने माल्यार्पण किया। पूरे विधि—विधान के साथ फीता काटकर प्रतिष्ठान का उद्घाटन करने वाली अतिथि डा. सोनकर ने कहा कि इस प्रतिष्ठान से क्षेत्रीय लोगों को काफी राहत मिलेगी।
इस अवसर पर समाजसेवी रोहन सिंह, एलएन सिंह, चन्दन सोनकर, प्रमोद जायसवाल, जितेन्द्र तिवारी, सुनील सोनकर, प्रदीप यादव, प्रमोद सोनकर, गुड्डू सोनकर, आकाश सोनकर, मयंक सिंह, विकास यादव सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता अमन सोनकर ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Post a Comment