Jaunpur News : ​गीतांजलि जौनपुर का द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न

नीरज शाह बनाये गये अध्यक्ष एवं रामानन्द विश्वकर्मा महासचिव
कोषाध्यक्ष पवन सोनी एवं कार्यक्रम संयोजक डा. रूप नारायण माली चयनित
जौनपुर। वर्ष 1972 में स्थापित जनपद की रचनात्मक एवं सामाजिक संस्था गीतांजलि की द्विवार्षिक चयन प्रक्रिया पूजन मण्डप बाबा श्री जागेश्वर नाथ मंदिर में पूर्व अध्यक्ष राम प्रताप सोनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
चयन मण्डल के सदस्य कामता प्रसाद सोनी, हबीब आलम खान, चन्द्र प्रताप सोनी, महेन्द्रदेव विक्रम, रमेश चन्द्र पाण्डेय, गौतम सोनी, अमरीश पाण्डेय, सुरेश चन्द्र गुप्ता, गोपाल दास विश्वकर्मा, राजेश गुप्ता, अमरनाथ गुप्ता, शशि श्रीवास्तव, ओम प्रकाश सोनी ने अध्यक्ष डा. ब्रह्मेश शुक्ला के कार्यकाल समाप्त होने पर नयी कार्यकारिणी का चयन किया।
इस दौरान सर्वसम्मत से अध्यक्ष के रूप में नीरज शाह का चयन हुआ। साथ ही महासचिव रामानन्द विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष पवन सोनी, कार्यक्रम संयोजक डा. रूप नारायण माली, उप कोषाध्यक्ष अशोक मौर्य का चयन किया गया। इस पर संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। साथ ही इस बार माता रानी के विसर्जन हेतु विसर्जन प्रभारी का भी चयन किया गया जिसमें ऋषभ सैनी एवं रमन सोनी को चुना गया। इस पर वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नयी कार्यकारिणी को बधाई देते हुये शुभकामना दिया। साथ ही माल्यार्पण करके स्वागत किया।
इस अवसर पर धर्मसेन सिंह, संजय श्रीवास्तव, मनोज विश्वकर्मा, आशुतोष जायसवाल, आशीष गुप्ता, अशोक सोनी, सुनील शाह, विनोद पाठक, प्रेमदर्शन विश्वकर्मा, धीरज सेठ, प्रमोद गुप्ता, श्याम बाबू सेठ, रवीश मौर्य, रविशंकर मोदनवाल, सूर्यनाथ चौबे, रवि सेठ, पवन सेठ, देवेश साहू, अमित सोनी, अमित सैनी, प्रदीप साहू, देवेंद्र श्रीवास्तव, ओम प्रकाश जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष महेन्द्रदेव विक्रम ने किया। अन्त में पूर्व महासचिव अमन सहगल ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post