जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटियां स्थित एक मसाला बनाने वाले कारखाने में काम कर रहे मजदूर की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड के बगरो गांव निवासी बालेश्वर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटियां स्थित अभय चौरसिया के कारखाने में मसाला बनाने का काम करता था। सोमवार रात्रि संदिग्ध हाल में उसकी मौत हो गई। मजदूर की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं क्षेत्र में व्याप्त हैं। कोई हार्ट अटैक से मौत बता रहा है तो कोई करंट लगने से मौत बता रहा है। चौकी प्रभारी ईश चन्द्र यादव ने कहा कि बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट के कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे कार्रवाई की जायेगी।
Jaunpur News : संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की हुई मौत
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق