Jaunpur News : रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, परिवार दहशत में

सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक रिहायशी कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेढ दर्जन बच्चे का रेस्कू किया गया और कोबरा के मेल फीमेल होने की आहट से पूरा परिवार दहशत में है। जानकारी के अनुसार मंगदपुर गांव में सुक्खू कश्यप के घर सोमवार की रात से भारी संख्या में कोबरा सर्प के बच्चे पूरे घर में निकाल कर टहलने लगे, जब परिवार देखा तो वह डर के मारे घर से बाहर आ गया और सुबह तक करीब डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का सर्प मित्र के जरिए रेस्क्यू किए गया जबकि नाग और नागिन का जोड़ा अभी पकड़ा नहीं गया है। हालांकि कोबरा सर्प के बच्चे धीरे-धीरे घर से बाहर निकल रहे हैं और घर का खुदाई करने में घर गिरने का डर है, इसलिए जितने बच्चे बाहर निकल रहे हैं। वह पकड़े जा रहे हैं। पूरा परिवार दहशत में है। लोगों का कहना है कि जब तक नाग नागिन नहीं पकड़े जाते हैं, तब तक परिवार दहशत में ही रहेगा या तो घर छोड़कर बाहर
ठिकाना बनाना पड़ेगा। पीड़ित मनीष कश्यप का कहना है कि अचानक सोमवार की शाम से कोबरा के बच्चे निकलने लगे हालांकि के पहले बिल तो दिखाई दी थी लेकिन कोबरा नहीं दिखाई दिया था। काफी पहले यह बिल चूहों द्वारा किया गया था। पकड़े गये कोबरा के बच्चों को जंगल में छोड़ दिया गया है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم