Jaunpur News : ​श्रावण मास को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत चला चेकिंग अभियान

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात व प्रभारी यातायात द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले डायवर्जन पॉइंट व भीड़—भाड़ वाले स्थान पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिससे श्रावण मास में कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।
इसी के साथ रांग साइड में चलने वाले लोगों व नशे की हालत में वाहन चलाने वालों का चेकिंग किया गया जिसमें दो वाहन चालकों को नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पाए जाने पर उनके विरुद्ध कृत कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज किया गया एवं रांग साइड में चलते हुए पाए जाने पर चालान की कार्यवाही की गई।
साथ ही जनपदवासियों से अपील किया कि सड़क पर रांग साइड में ना चलें व नशे की हालत में वाहन न चलायें, अन्यथा चेकिंग के दौरान पाये जाने पर उनके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post