सिकरारा, जौनपुर। प्रभारी निरीक्षक सिकरारा के नेतृत्व में थाना पुलिस ने स्थानीय पर पंजीकृत धारा 137(2), 87, 65(1) बीएनएस व 5(L)/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अरमान पुत्र नस्सू उर्फ नसरूद्दीन निवासी ग्राम विसावां थाना सिकरारा को मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के गोदाम चौराहा से गिरफ्तार किया गया। साथ ही अपह्रता को बरामद भी किया गया। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, उ0नि0 संजय सरोज, कां0 जितेन्द्र सरोज एवं म0कां0 प्रतिमा गुप्ता शामिल रहे।
Jaunpur News : सिकरारा पुलिस ने वांछित को किया गिरफ्तार
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment