Jaunpur News : डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनीं जनसमस्याएं, दिया निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में सदर तहसील का सम्पूर्ण समाधान दिवस प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर जिलाधिकारी ने गौराबादशाहपुर क्षेत्र की ज्यादा शिकायत पत्र आने पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर पर नाराजगी व्यक्त किया। साथ ही कहा कि थानाध्यक्ष द्वारा शिकायतों का निस्तारण नही किया जा रहा होगा, इसलिये उस क्षेत्र की ज्यादा शिकायत प्राप्त हो रही है। इस दौरान जिलाधिकारी के समक्ष कृष्ण मुरारी मिश्र एडवोकेट कलेक्ट्रेट ने ग्राम डमरुआ परगना करिया दोस्त तहसील सदर द्वारा चकमार्ग पर पुनः मनरेगा द्वारा मिट्टी डालकर खड़ंजा लगाये जाने हेतु शिकायत दिया जिस पर जिलाधिकारी ने बीडीओ सिकरारा को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
महेन्दर पुत्र स्व0 सीताराम मौजा हमजापुर परगना हेवली सदर ने दावा 24 की पैमाइश किये जाने के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी सदर को शीघ्र पैमाइश कराने, रामजीत पुत्र छब्बी निवासी तरसण्ड परगना सरेमू गौराबादशाहपुर द्वारा भूमि पर लेखपाल हल्का व राजस्व निरीक्षक द्वारा गाड़े गये पत्थर को उखाड़कर फेंकने के सम्बन्ध में शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी, एसएचओ गौराबादशाहपुर, राजस्व/पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर जांच करके प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश दिये।
प्रधान ग्राम पंचायत गजना न्याय पंचायत कुछमुछ धर्मापुर द्वारा जल निकासी हेतु रास्ते पर ल्यूज पाइप डालने के सम्बन्ध में पत्र दिया जिस पर जिलाधिकारी ने बीडीओ धर्मापुर और एसएचओ गौराबादशाहपुर को आवश्यक कार्यवाही करने, सन्दीप यादव पुत्र श्रीकेश ब्लाक करंजाकला सदर द्वारा मत्स्य पालक का कार्य में 2024-25 में पट्टे के लिए चयन होने के बाद भी पट्टे का अनुबन्ध पत्र तहसील द्वारा न देने की शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी/तहसीलदार को निर्देशित किया कि निष्पक्षताः जॉच करने के उपरान्त सही होने पर पट्टे का अनुबन्ध पत्र उपलब्ध करा दिया जाय।
विनय सिंह मोहल्लावासी (गिरि बस्ती) मोहल्ला दरीबा जफराबाद द्वारा विद्युत पोल को विद्युत तार को 500 मीटर दूर बिछाये जाने के सम्बन्ध में, उम्मे रहिला अध्यक्ष नगर पंचायत जफराबाद द्वारा नगर पंचायत जफराबाद क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला दरीबा में लगे विद्युत तार को खुला और जर्जर होने की शिकायती पत्र प्रस्तुत किया गया जिसपर जिलाधिकारी ने एक्सईएन विद्युत को मौके पर जाकर देखते हुए निस्तारित कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने पुलिस और राजस्व विभाग को निर्देशित किया कि जमीन विवाद और आपसी विवाद एक ही विषय से सम्बन्धित होते है, इसलिए राजस्व विभाग के अधिकारियों और पुलिस विभाग के समन्वय से ही इसका निस्तारण हो सकता है। दोनों पक्षों की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुनते हुये शिकायत का निस्तारण करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसील के समस्त लेखपालों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता की छोटी-छोटी समस्याएं जिनका तत्काल निस्तारण किया जा सकता है, उसके लिए किसी व्यक्ति को परेशान न किया जाय। जनशिकायतों का निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही या उदासीनता अक्षम्य होगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post