जौनपुर जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के नेवढ़िया-तरती मार्ग पर बाइक से गंतव्य को जा रहे वरिष्ठ पत्रकार जेडी सिंह बकरियों को बचाने के चक्कर में वाहन समेत गिर पड़े। हादसा सोमवार की सुबह करीब 8 बजे हुआ। हादसे में वरिष्ठ पत्रकार जेडी सिंह का पैर फ्रैक्चर हो गया। बाइक में साथ में जा रहे सहयात्री राम अवतार बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद किसी तरह से ई-रिक्शा कर वह स्थानीय अस्पताल पहुंचे जहां पर एक्सरे कराने के बाद पता चला कि दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया है। इसके बाद मंगलवार की सुबह उन्हें शहर के पॉलिटेक्निक चौराहे पर स्थित पार्थ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां पर वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह ने उनका ऑपरेशन किया। मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह आईसीयू में शिफ्ट किए गए। वहीं इसकी जानकारी होने पर साथी पत्रकारों और शुभचिंतक पार्थ हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं और उनसे मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछ रहे हैं।
Jaunpur News : सड़क दुर्घटना में वरिष्ठ पत्रकार जेडी सिंह घायल
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment