Jaunpur News : ​“स्कूल बचाओ अभियान” बना जन आंदोलन

यूपी में डबल इंजन नहीं, ढपोरशंखों की सरकार है : डॉ अनुराग
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में 27,000 सरकारी स्कूलों को बंद करने के मुद्दे पर योगी सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने 'ढपोरशंखों को जगाओ शंख बजाओ, स्कूल बचाओ अभियान' चलाकर प्रांत प्रभारी डॉ. अनुराग मिश्र के नेतृत्व में पूर्व माध्यमिक विद्यालय चपरामऊ बक्सा तथा जिलाध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय विछलापुर पर जोरदार विरोध प्रदर्शन दर्ज किया। पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और प्रमुख नेताओं ने योगी सरकार द्वारा 27000 सरकारी स्कूलों को बंद करने के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रांत प्रभारी डॉ. अनुराग मिश्रा ने कहा कि योगी सरकार 27,308 शराब की दुकानें खोलकर 27,000 सरकारी स्कूलों को बंद करने जा रही है, आम आदमी पार्टी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देगी, इसलिए आप प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह के आह्वान पर योगी सरकार के इस तुगलकी फरमान के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करने उतर आई है। आम आदमी पार्टी इसके लिए प्रतिबद्ध है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा। अनोखे अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, शिक्षक, अभिभावक और बच्चों ने, पूर्व माध्यमिक विद्यालय चपरामऊ बक्सा तथा प्राथमिक विद्यालय पिछलापुर करंजाकला पर जाकर शंख और थाली बजाकर इस "ढपोरशंख सरकार" को जगाने का प्रतीकात्मक प्रयास किया। विरोध प्रदर्शन में पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश अस्थाना, आप नेता अमरपाल यादव, मोतीलाल यादव, बंटी अग्रहरि, सोम कुमार वर्मा, शत्रुघ्न सिंह सोनू, बीरेन्द्र यादव, बब्लू गुप्ता, जफर मसूद, सुरेश, जिला कोषाध्यक्ष विद्याधर मिश्रा सहित तमाम अभिभावक व स्कूल समर्थक लोग शामिल हुए।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم