Jaunpur News : 'एक वृक्ष मां के नाम' थीम पर स्कूली बच्चों ने रोपण किये सैकड़ों पौधे

पार्थ ग्लोबल एकेडमी के गुरूजनों ने बच्चों को किया जागरूक
जौनपुर। श्रावण मास के पहले दिन पार्थ ग्लोबल एकेडमी सहकारी कालोनी पूर्वी रुहट्टा के सभी छात्र—छात्राओं एवं अध्यापिकाओं ने स्कूल परिसर में कुल 100 से अधिक छायादार पौधों का रोपण किया। सभी बच्चों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल के निर्देशन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन "एक वृक्ष माँ के नाम" पर बढ़-चढ़कर वृक्षारोपण करते हुये शपथ लिया कि जब तक इस विद्यालय में रहूँगा, इसकी समय-समय पर सेवा और संरक्षण करता रहूँगा। जब कभी कैम्पस में मेरा आना होगा, मैं अपने द्वारा लगाये गये पौधों को देखकर अत्यन्त खुशी महसूस करूंगा। अन्त में अफ़्शा, अशियम आदि सहित समस्त बच्चों को अध्यापिका प्रतिभा सिंह, रश्मि सिंह, निहारिका शर्मा, साक्षी सोनी, श्वेता सिंह, सोनम मिश्रा, स्वाती श्रीवास्तवा एवं पार्वती मौर्या ने पौधरोपण के महत्व को बताया। अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या शिप्रा सिंह ने समस्त बच्चों एवं अध्यापिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सहित सभी शिक्षिकाओं के अलावा प्रबन्धक डा. सत्येन्द्र प्रताप सिंह, डा. सरोज सिंह सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी पवन अग्रहरि, राजमन राव, प्रशान्त जी, करन कुमार, राधिका आदि की उपस्थिति रही।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم