11 जुलाई को मरुधर यात्रियों के लिए दु:खद व दुर्भाग्यपूर्ण रहा। Sanchar Setu



जौनपुर। बीते दिन जोधपुर से वाराणसी सिटी तक जाने वाली 14854 मरुधर एक्सप्रेस जौनपुर जंक्शन स्टेशन पर अपने निर्धारित समय सुबह 6:50 से विलंब  7:30 के लगभग पहुंची। उसके बाद 7:45 मरुधर एक्सप्रेस के चलते ही कुछ ही दूरी चाचकपुर के समीप रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की किसी ट्रेन से कटकर मौत हो चुकी, उक्त मृत शरीर पर पुलिसिया कार्रवाई  में विलंब होने के कारण मरुधर को घंटों रोके रखा गया। उसके बाद 9:00 बजे गाड़ी चली तो त्रिलोचन महादेव स्टेशन से  पहले ही रुक गई, ज्ञात हुआ कि आगे किसी दूसरी ट्रेन से कट चुकी एक युवती की ट्रैक पर लाश पड़ी है, लोगों से पता चला कि स्कूटी से आई युवती जो देखने से अच्छे घर की लग रही थी ,आकर रेलवे पटरी पर लेट कर आत्महत्या कर ली है। रेलवे की कार्यवाही के बाद लगभग एक घंटा बाद गाड़ी चल सकी। जिससे  वाराणसी कैंट पर अपने निर्धारित समय 9:45 से विलंब 11:15 पहुंची। जिससे यात्रीगण हल्कान व परेशान रहे।
  बताते चले कि 14854 मरुधर एक्सप्रेस का जौनपुर जंक्शन पर निर्धारित 6:55 समय है और वाराणसी कैंट पर पहुंचने का निर्धारित समय 9:45 है, ऐसे में जौनपुर से वाराणसी की दूरी मात्र 60 किलोमीटर जो बमुश्किल 1 घंटा का यात्रा होने के बावजूद 2 घंटा 50 मिनट में पहुंचाई जा रही है। ऐसे  में इस पर रेलवे को संज्ञान लेते हुए समय में परिवर्तन करना चाहिए।


0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم