Jaunpur News : इमामबाड़े में 64 ताजियों को किया गया दफन

कई थानों की फोर्स के साथ क्षेत्राधिकारी खुद रहे मौजूद
राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लगी रही लम्बी कतार
मुफ्तीगंज, जौनपुर। स्थानीय बाजार में कई गांवों के ताजिया का जुलूस भ्रमण करते हुए रामलीला गली से होकर इमामबाड़े में कुल 64 ताजिया दफन किया गया। ताजिया के जुलूस में राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनो की लम्बी कतार लगी हुई थी लेकिन पुलिस प्रशाशन के द्वारा बीच बीच में वाहनों को छोड़ा जा रहा था।
जुलूस को कुशलता के साथ संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग लगातार मुस्तैद नजर आयी। कहीं निगाहों से तो कहीं ड्रोन से निगरानी होती रही जिसमें सुन्नी समुदाय के जमुवारी की 4 ताजिया, मुर्तजाबाद की 5 ताजिया, उदियासन की 5 ताजिया, निशान की 13 ताजिया, मुफ्तीगंज 15 ताजिया, हनुआडीह 5 ताजिया, नैपुरा की 2 ताजिया शिया समुदाय के शहाबुद्दीनपुर की 15 ताजिया  इमामबाड़ा में दफन की गयी।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत रजक, केराकत कोतवाली प्रभारी अवनीश राय, गौराबादशाहपुर थाना प्रभारी फूलचंद्र पाण्डेय, चौकी प्रभारी मुफ्तीगंज सुनील कुमार मयफोर्स, पीएसी, राजस्व विभाग से पेसरा नायब तहसीलदार अमित सरोज, कानूनगो हनुमंत तिवारी, लेखपाल पूरी टीम के साथ निगरानी में मौजूद रहे। शान्तिपूर्ण ढंग से ताजिया दफन किया गया जबकि शिया समुदाय के लोग अपने वाहन पर ईरान के राष्ट्रपति खमनेई का फोटो लगाकर ताजिया के साथ जुलूस निकाला जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
वहीं इस पर प्रशासन को संज्ञान लेकर शिया समुदाय के ऊपर मुकदमा कायम करना चाहिए ऐसी चर्चा बनी रही। संज्ञान लेते ही क्षेत्राधिकारी अजीत रजक द्वारा मौके पर पहुंचकर ईरान के राष्ट्रपति खमनेई का फोटो तत्काल हटवाया गया जिससे क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बना रहा है लेकिन ताजिया शांतिपूर्ण दफन हुआ।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post