भाजपा नेता सैय्यद शम्सी को मंच से उतारे जाने व हाथापाई पर शांतिभंग में 17 लोगों का चालान। Sanchar Setu



बड़ी संख्या में शिया समुदाय के लोगों द्वारा कोतवाली का घेराव, महिलाएं भी रही आगे।

जौनपुर। आशूरा (10 मोहर्रम) के दिन शहर के सदर इमामबाड़े में एक अप्रत्याशित घटना ने माहौल को गर्मा दिया, जब भाजपा नेता सैय्यद कौसर मेहदी उर्फ शम्सी आज़ाद को मंच से उतार दिया गया। मामला उनके द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए मन्नत मांगने और चादर चढ़ाने से जुड़ा है, जिससे समुदाय का एक वर्ग विशेष रूप से नाराज़ चल रहा था।

जैसे ही शम्सी आज़ाद नौहा पढ़ने मंच पर पहुंचे, वहां मौजूद शिया समुदाय के युवाओं ने विरोध करते हुए उन्हें मंच से नीचे उतार दिया। इस बीच माहौल गरमा गया, लेकिन मौके पर मौजूद प्रशासन की सतर्कता से बड़ी घटना टल गई। मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

मामले को लेकर भाजपा नेता शम्सी आज़ाद की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मिर्जा जलील, रमी मिर्जा, साजन सहित कुल 17 लोगों के विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने सभी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी के समय मोहल्ले में तनाव की स्थिति बन गई थी। कुछ महिलाओं और अन्य परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर विरोध प्रदर्शन भी किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल और वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और समझाने के बाद स्थिति को सामान्य किया गया।

भाजपा नेता शम्सी आज़ाद का कहना है कि उनका समर्थन एक राजनैतिक स्टैंड था, लेकिन शिया समुदाय के एक वर्ग ने इसे धार्मिक भावना से जोड़ते हुए आपत्ति जताई। ईरान-अमेरिका के हालिया तनाव के चलते समुदाय में डोनाल्ड ट्रंप के प्रति पहले से ही नाराजगी है, ऐसे में भाजपा नेता द्वारा चादर चढ़ाने की खबर ने विरोध को हवा दी।अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि मोहर्रम के दिन शम्सी आजाद को मंच से बोलने नहीं दिया गया था जिसके चलते माहौल गर्म हो रहा था शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए 17 लोगों को शांतिभंग करने के आरोप में पाबंद किया गया है, जिन्हें पाबंद किया गया था उनके घर की महिलाओं व कुछ अन्य लोग कोतवाली पहुंचकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया गया है तथा उनकी लिखित शिकायत लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है । उन्होंने बताया कि शांति व्यवस्था बहाल हो गई सभी लोग संतुष्ट होकर घर चले गए है। 

गिरफ्तारी विवरण
मौके से 17 व्यक्तियों को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया। ये सभी या तो मुकदमा वादी से झगड़ा कर रहे थे या हंगामा कर रहे थे। यदि इन्हें तत्काल हिरासत में न लिया जाता तो स्थिति और बिगड़ सकती थी।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त:

  1. तबरेज हैदर (34)
  2. मिर्जा सलमान हैदर (39)
  3. दिलशाद (35)
  4. सिराज अली (40)
  5. जाकिर हुसैन (40)
  6. रजि हैदर (19)
  7. शहबाज (20)
  8. काशिम हैदर (32)
  9. मेहताब हुसैन (30)
  10. यावर अब्बास (28)
  11. गिजान खां (30)
  12. मो. सैफ (22)
  13. अब्बास मेहदी (38)
  14. सरफराज उर्फ शानू (38)
  15. इमरान हैदर (45)
  16. मुनैवर अली (48)
  17. हुसैन हसन (45)

इन सभी के विरुद्ध धारा 170, 162/135 बीएनएसएस में चालान कर सीटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।



0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post