Jaunpur News : ​42 बच्चों का बनाया गया दिव्यांग प्रमाण पत्र

बक्शा, जौनपुर। समग्र शिक्षा अभियान के तहत मेडिकल असेसमेंट कैम्प का आयोजन जिला समन्वयक शशिधर उपाध्याय और खण्ड शिक्षा अधिकारी शिखा मिश्रा की देख—रेख में बीआरसी बक्शा में किया गया। इस मौके पर जिले के आर्थोपेडिक डॉ अजय सिंह, नेत्र परीक्षण के लिये शेष कुमार मिश्रा, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ निधि श्रीवास्तव, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट राम प्रकाश, ऑडियोलॉजिस्ट सुरेन्द्र कुमार, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ पीडी तिवारी ने 50 बच्चों का परीक्षण किया। शिविर में 42 बच्चे यूडीआईडी कार्ड से लाभान्वित किये गये। शेष बच्चे जिला अस्पताल रेफर किये गये। इस अवसर पर विशेष शिक्षक प्रमोद माली, अरुणा सिंह, अभिलाषा श्रीवास्तव, आनन्द तिवारी, सचिन यादव, बीआरसी स्टॉप अकाउंटेंट जितेन्द्र मौर्या, राजीव श्रीवास्तव, आनन्द सिंह संजय विश्वकर्मा, महेन्द्र विश्वकर्मा सहित तमाम दिव्यांग बच्चे, अभिभावक आदि उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم