Jaunpur News : 119वीं जयन्ती पर याद किये गये कुटीर संस्थान के संस्थापक अभयजीत

पराऊगंज, जौनपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रखर पत्रकार, कुटीर संस्थान के संस्थापक अभयजीत दुबे की 119वीं जन्म जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई। इस मौके पर संस्थान में गीता पाठ हवन पूजन आचार्य ओंकारनाथ त्रिपाठी के मंत्रोच्चार द्वारा सम्पन्न हुआ। तदोपरांत व्यवस्थापक डॉ अजयेंद्र दुबे ने छात्र—छात्राओं से विवेक जाग्रत करने के अभ्यास को कहा और अपेक्षा व्यक्त किया कि संस्थान के छात्र अपने चरित्र को कभी गिरने नहीं देंगे। भूषण मिश्र ने  संस्थापक जी के जीवन को रेखांकित करते हुए बताया कि संस्थापक जी जिला मुख्यालय पर विकास प्रेस के संचालन के साथ गांधी अध्ययन मंडल की स्थापना कर पत्रकार, शिक्षाविद, कथावाचक, चिकित्सक, व्यवसायी व राजनेता के प्रेरणाश्रोत बने रहे। इसी क्रम में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने संस्थापक जी के प्रति अपने अनुभवों और उनके व्यक्तित्व की ऊंचाई पर प्रकाश डाला। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लिए कुटीर संस्थान की स्थापना को एक महान कार्य बताया। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य प्रो. राघवेंद्र पांडेय एवं प्रधानाचार्य डॉ राहुल अवस्थी ने किया। इस अवसर पर सभी प्राध्यापक, प्राध्यापिका समेत छात्र—छात्राएं उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post