Jaunpur News : ​तमंचा व कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार

आपराधिक इतिहास भी आया सामने
खेतासराय, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत खेतासराय थाना पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपितों के खिलाफ पूर्व में भी कई गंभीर आपराधिक मुकदमे सामने आये हैं। थाना प्रभारी शैलेन्द्र राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूचना पर शुक्रवार सुबह 10ग्राम बाराकला स्थित खड़ंजा मार्ग से शुभम राय पुत्र शिवबचन राय निवासी भूलनडीह थाना बरदह जनपद आज़मगढ़ को एक तमंचा 315 बोर और एक ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। इसके आधार पर उसके खिलाफ खेतासराय थाने पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने ग्राम सफीपुर के पास स्थित पुलिया से रामधनी यादव पुत्र रामबचन यादव निवासी सहनुडीह थाना बरदह जनपद आज़मगढ़ को गिरफ्तार किया जहां उसके पास से भी एक तमंचा 315 बोर और एक ज़िंदा कारतूस बरामद हुआ। इस मामले में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास
शुभम राय:— धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खेतासराय, धारा 120बी/302 भादंवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरदह आजमगढ़, धारा 174A भादंवि थाना बरदह आजमगढ़। वहीं रामधनी यादव:— धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खेतासराय, धारा 109/61(2) BNS थाना कोतवाली जौनपुर, धारा 147, 323, 504, 506 भादंवि थाना लाइन बाजार जौनपुर।

गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिसकर्मी
थाना प्रभारी शैलेन्द्र राय, उपनिरीक्षक अशोक वर्मा, उपनिरीक्षक सुजीत सिंह, हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव, कांस्टेबल मनीष यादव, कांस्टेबल विकेश चौहान, कांस्टेबल संदीप कुमार सिंह शामिल रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post