Lucknow News : इमली बांध बाबा मन्दिर परिसर में ज्येष्ठ पूर्णिमा पर विशाल भण्डारा आयोजित

लखनऊ। इमली बाँध बाबा कल्याण सेवा समिति पपनामऊ अनौरा कला थान्हा बीबीडी जिला लखनऊ की ओर से प्रति वर्ष ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा के दिन विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाता है। एक दिन पूर्व रामचरित मानस पाठ शुरु होकर पूर्णिमा के दिन समापन एवं हवन होता है। हवन के बाद बाबा को प्रसाद का भोग लगाकर भन्डारा शुरु होता है। इस भण्डारे में क्षेत्र की जनता श्रद्धा भाव से शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करती है। पूरे कार्यक्रम का संचालन समिति द्वारा किया जाता है। इमली बाँध बाबा देवस्थान मकर संक्रान्ति पर खिचड़ी भोग, बसन्त पंचमी के दिन इमली बाँध बाबा जन्म दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी का भी आयोजन किया जाता है। इसी देवस्थान में निर्धन कन्याओं का शुभ विवाह श्रद्धा से कराया जाता है, इस पुण्य कार्य में समिति के सभी सदस्य एवं पपनामऊ के ग्राम प्रधान राजेश कुमार, उत्तरधौना के पूर्व प्रधान संदीप कुमार सिंह (रिन्कू), समाजसेवी प्रदीप कुमार सिंह (बबलू), समिति के अध्यक्ष अनूप सिंह, सचिव तेज कुमार कोटेदार, महामन्त्री ध्रुव प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष रविन्द्र सिंह, कार्यकारिणी अध्यक्ष छत्रपाल नेता, सुभाष सिंह, देवेन्द्र सिंह डब्बू, सुरेन्द्र कुमार, दिगम्बर सिंह, नरेन्द्र सिंह (तिवारीगंज), विश्वनाथ सिंह, देवेन्द्र सिंह डब्बू, सुरेन्द्र कुमार यादव, विवेक सिंह मिन्टू, अन्शुमान सिंह, अमित सिंह बीरु, दीपू सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, अनमोन यादव, राकेश यादव, ब्रजमोहन, सहजराम, शिवशंकर, मारन लाल, प्रेम कुमार यादव, ज्ञान सिंह, रोहित यादव, महेन्द्र सिंह, दिनेश यादव, सुनील यादव, कौशल कुमार यादव, सर्बेन्द्र सिंह उप कोषाध्यक्ष, भानू सिंह, सन्दीप सिंह, अम्बद सिंह वन्दना टेन्ट हाउस, शिवकुमार (जेसीबी), गजेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष, ललित कमार (पुजारी), देवस्थान सेवक बुद्धा दास बाबा, भयंकर दास बाबा शामिल होते हैं, जिसकी अध्यक्षता प्रदीप कुमार सिंह द्वारा की जाती है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم