Ayodhya : ​बड़े मंगलवार व ज्येष्ठ पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

अयोध्या। ज्येष्ठ माह के पांचवें एवं आखिरी बड़े मंगलवार एवं ज्येष्ठ पूर्णिमा महापर्व पर पुराने पोस्ट ऑफिस के पास प्रमोद वन मोड़ पर हरिद्वारी पट्टी हनुमानगढ़ी के महंत रिंकू दास द्वारा विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया। भण्डारे में आए हुए अतिथियों का महंत रिंकू दास एवं मोहित दास ने अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। भण्डारा प्रसाद का शुभारंभ श्री हनुमान जी महाराज एवं श्रीराम लला सरकार के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। भण्डारा शाम 5:35 बजे से शुरू हुआ जो आधी रात तक चला। सरयू स्नान कर श्रद्धालुओं ने श्री हनुमान जी महाराज एवं श्री राम लला सरकार का दर्शन करने के बाद भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। भण्डारे में पूड़ी, सब्जी और बूंदी बांटा गया। श्रद्धालुओं के पीने के लिए शीतल जल की व्यवस्था की गई थी।इस अवसर पर महंत अरुणेश दास उर्फ अरुण सिंह लश्करी मंदिर रामकोट, कृष्णा सिंह, समाजसेवी टोनी सिंह सूर्यवंशी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم