Jaunpur News : ​हमारी कोशिश है कि बिटिया सदा खुश रहे: शिवा वर्मा

सिद्दीकपुर, जौनपुर। करंजाकला क्षेत्र के जासोपुर चकियां में पन्ना लाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जन कल्याण समिति द्वारा जय प्रकाश यादव की पुत्री नीलम यादव को आशीर्वाद के रूप में सिलाई मशीन दिया गया। यह मशीन संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष शिवा वर्मा ने अपने हाथों से पुत्री नीलम को दिया। अब इससे वह भविष्य में अगर रोजगार करना चाहे तो कर सकेती है। साथ ही अपने हुनर से गांव का नाम भी रोशन कर सकती है। इसके अलावा 5 बर्तन, एक साड़ी, मिठाई सहित कुछ नगदी देकर आशीर्वाद दिया गया। इस मौके पर बिटिया के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये श्री वर्मा ने कहा कि संस्था की यह कोशिश रहेगी कि बिटिया सदा खुश रहे। बता दें कि उक्त संस्था हमेशा से ही गरीब लड़कियों की मदद करती आ रही है। भविष्य में यथाशक्ति मदद करती रहेगी। समिति की कोषाध्यक्ष ज्योति वर्मा ने अपना योगदान देते हुये बिटिया को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर शत्रुघन यादव, सुधीर यादव, मुन्नी देवी, मंगल यादव, ओम प्रकाश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post