Jaunpur News : ​पत्रकार पर झूठी एफआईआर के विरोध में प्रदेशभर में सौंपे जाएंगे ज्ञापन

जौनपुर। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (पंजीकृत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार, पत्रकार उत्पीड़न के विरोध में प्रदेशव्यापी ज्ञापन अभियान चलाया जाएगा। बताया गया कि 2 जून 2025 को बांदा जनपद में परिषद के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री नीरज निगम को रात्रि में पुलिस द्वारा फोन पर बुलाकर बिना किसी वैध कारण अथवा पूर्व विवाद के झूठे मुकदमे में फंसा दिया गया। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई को पत्रकारों की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति के अधिकार पर सीधा हमला माना जा रहा है। इस घटना के विरोध में परिषद द्वारा 10 जून 2025 दिन मंगलवार को प्रदेशभर में जिलाधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है।
जौनपुर जनपद में यह ज्ञापन कार्यक्रम जिलाध्यक्ष तामीर हसन शीबू की अगुवाई में प्रातः 10 बजे आयोजित किया जाएगा। परिषद के पदाधिकारियों ने सभी तहसील अध्यक्षों एवं पत्रकार साथियों से अपील की है कि वे अपनी टीम सहित उक्त कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करें तथा पत्रकार सुरक्षा के इस आंदोलन को मजबूती प्रदान करें। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि पत्रकार उत्पीड़न के मामलों में शीघ्र न्यायोचित कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post