Jaunpur News : ​कार्यशाला के समापन पर 11 जून को होगा भव्य कार्यक्रम

जौनपुर। जनपद में पहली बार उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ एवं संस्कार भारती जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में संस्कार लोक गीतों की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला 30 मई से 10 जून तक प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक नगर के बीआरपी इण्टर कालेज में संचालित हो रही है। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य हमारी समृद्ध परम्परा और लोक संस्कृति को आने वाली पीढ़ी से जोड़ना है। इसमें भाग लेने के लिए किसी आयु सीमा का बंधन नहीं रखा गया है जिससे सभी आयु वर्ग के लोगों को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का अवसर मिल रहा है। कार्यशाला का समापन 11 जून को होगा जिसके बाबत भव्य समारोह का आयोजन उक्त तिथि की सायं 6 बजे से होली चाइल्ड एकेडमी रूहट्टा में होगा। उक्त अवसर पर सभी प्रतिभागियों को उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम आयोजकों ने जनसामान्य से अपील किया कि अधिक से अधिक लोग सांस्कृतिक पहल से जुड़ें और लोकगीतों की इस परम्परा को जीवंत बनाये रखें।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post