Jaunpur News : ​हाजी हरमैन के उर्स में अदा की गयी दो रकात की नमाज

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय कस्बे में स्थित हाजी हरमैन बाबा का उर्स शुक्रवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उर्स में आये मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बाबा की मजार पर माला, फूल, अगरबत्ती, मुर्गा, मलीदा आदि चढ़ाकर नियाज फातिहा किया। वहीं हिन्दू मतावलम्बियों ने बाबा की मजार पर पुष्प और चादर अर्पित किया।
उर्दू के इद-उल-अजहा महीने की नौ तारीख को लगने वाले इस विशाल मेले में प्रांत के कोने-कोने से जायरीनों का जमावड़ा दो दिन पूर्व से होने लगा था। चिरागे हिन्द कमेटी की तरफ से जायरीनों के ठहरने का इन्तजाम मुसाफिरखाने में किया गया था। एक दिन पूर्व ही हाजी हरमैन की मजार को गुस्ल देकर व चादरपोशी की गयी। उसके बाद सुबह में कुरान खानी के बाद से मेले का आगाज हो गया। मेले में अद्भुत नजारा दिन के तीन बजे देखने को मिला  जब हजारों सर सजदे में थे और दोनों हाथ देश में अमन—चैन की दुवाओं के लिये बुलन्द हुये।
दिन के साढ़े 3 बजे अदा की जाने वाली नमाज सलालुत तारीफ नफिल को अदा कराने वाले हाजी हरमैन के खानदान के सज्जादा नसीन शाह डा जुबेर अहमद हाजी बाबा की गुदड़ी पहनकर हाथ में तलवार लिये हुये और सर पर साफा बाधे हुये बाबा बन्दिगी शाह की दरगाह से जुलूस की शक्ल में लबे रोड होते हुए रौजे पर पहुंचे। ठीक 3 बजे नमाज अदा की गयी। शाम को लकड़ी का अखाड़ा और नातिया अंजुमन बाबा बन्दिगी शाह की मजार से चलकर लबे रोड होता हुआ चौराहे तक आकर मेले में तब्दील हो गया। इस दौरान युवकों द्वारा खतरनाक करतब दिखाये गये। बच्चों के लिये खिलौने, झूलों, मिठाइयां और औरतों के लिये श्रृंगार के सामानों से सजी हुई दुकानों से मेला भरा पड़ा था। दिन—रात चलने वाले मेले में रात्रि में महफिले शमा का भी इंतेजाम रहा।
कांग्रेस नगर अध्यक्ष फैयाज हाशमी की तरफ से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगा था। मेले को सकुशल सम्पन्न बनाने में चिरागे हिन्द कमेटी के अध्यक्ष अबुसाद खान, तहव्वुवर खान, डॉ सरफराज खान, फैयाज हाशमी, जमाल हाशमी, एबाद अंसारी सहित तमाम लोगों का योगदान सराहनीय रहा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post