बक्शा, जौनपुर। थानाध्यक्ष लक्ष्मण विक्रम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने न्यायालय द्वारा जारी वसूली वारन्ट के क्रम में वारन्टी/अभियुक्त अखिलेश यादव पुत्र सुनील यादव निवासी हकारीपुर पोस्ट कुंवरदा थाना बक्शा को उसके घर से गिरफ्तार करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 बृजेश मिश्रा एवं का0 अंकुश कुमार शामिल रहे।
Jaunpur News : बक्शा पुलिस ने वारन्टी को किया गिरफ्तार
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق