Jaunpur News : जयराजी देवी की मनायी गयी पुण्यतिथि

सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जयराजी कन्या जूनियर हाईस्कूल एवं जे.आर. पब्लिक स्कूल बेर्रां की संस्थापक जयरामजी देवी की पुण्यतिथि बुधवार को मनायी गयी। स्कूल के प्रबंधक एल.सी. निषाद ने मां जयराजी देवी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए धूप दीप जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ में स्कूल की वरिष्ठ पदाधिकारी मनोरमा ने भी मां के चित्र पर पुष्प अर्पित करके दीप जलाकर पूजन किया गया।
मौके पर उपस्थित लोगों ने मां को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं एल.सी. निषाद ने बताया कि जयराजी देवी की आत्मा शिक्षा में बसती थी। उन्होंने क्षेत्र के सभी वर्गों के बच्चों को शिक्षित करने के लिए एक मुहिम चलाई थी जिस मुहिम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के बच्चे पढ़-लिखकर विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जयराजी देवी एक गरीब घर की महिला होते हुए उनके अंदर हिम्मत साहस और ईमानदारी कूट-कूटकर भरी हुई थी।
उन्होंने अपने हिम्मत साहस पर अपने ही गांव में एक विद्यालय चलाकर शिक्षा की कड़ी हर घर में जोड़कर समाज को मजबूती की दिशा की तरफ बढ़ाया। वे बराबर कहा करती थीं कि शिक्षा रूपी शस्त्र से ही घर का विकास संभव है। इस अवसर पर वन्दना निषाद, मौसम, साधना निषाद, अतुल निषाद के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم