Jaunpur News : ​डीएम ने पीली नदी के जीर्णोद्धार कार्य का किया निरीक्षण

जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चंद्र ने पीली नदी के जीर्णोद्धार कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति के संबंध में जानकारी लिया। इस दौरान अपेक्षा के अनुरूप कार्य तीव्र गति से होते हुये पाया गया जिस पर उन्होंने कार्य में लगीं उपजिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग, खंड विकास अधिकारी बदलापुर, ग्राम प्रधान, श्रमिक सहित अन्य की प्रशंसा किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि जनपद में पर्यावरण और जल संवर्धन के कार्य किये जायं जिसके क्रम में पीली नदी को चिन्हित करते हुए जीर्णोद्धार का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। साथ ही नदी के किनारे लगभग 1000 पौधे रोपित करने की भी तैयारी कर ली गई है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा, मुख्य सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और विधायक बदलापुर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण के निर्देशन में ग्राम प्रधानगण, सिंचाई विभाग के अधिकारी, खंड विकास अधिकारी के समन्वय से पीली नदी के जीर्णोद्धार के समस्त कार्य को श्रम के आधार पर तेजी से किया जा रहा है। नदी का स्वरूप जहां पर खत्म हो गया था, उस पॉइंट को चिन्हित करते हुए ठीक करने का कार्य किया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक जल संचय हो सके। इस कार्य में 8 पोकलेन मशीन लगातार कार्य कर रही है और अधिक संसाधन बढ़ाने के भी प्रयास किया जा रहे हैं।
जिलाधिकारी ने इस कार्य में सहयोग प्रदान कर रहे सभी लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम देवरिया, नुरूददीनपुर में स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए शासन के विभिन्न योजनाओं के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए इच्छुक लोगों को बकरी पालन की योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिये गये जिससे उनकी आय में वृद्वि हो सके। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई, ग्राम प्रधानगण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم