Jaunpur News : ​खिराज-ए-अकीदत की मजलिस 22 को

जौनपुर। शहर के इमामबाड़ा मीर सखावत हुसैन मरहूम ख्वाजादोस्त पोस्तीखाना में 22 जून रविवार की रात 8 बजे मजलिस-ए-बरसी का आयोजन किया जायेगा। यह मजलिस पत्रकार तामीर हसन के पिता मरहूम तासीर हुसैन इब्ने नज़ीर हुसैन और भाई आदिल ताज ताजवर इब्ने तासीर हुसैन की बरसी पर रखी गयी है। मजलिस के माध्यम से दिवंगत आत्माओं को खिराज-ए-अक़ीदत पेश की जायेगी और उनके लिए दुआएं की जायेंगी। मजलिस को मौलाना सैयद यूनुस हैदर ख़िताब करेंगे। सोज़खानी जनाब गौहर अली ज़ैदी व उनके हमनवा करेंगे तो पेशखानी रज़मी जौनपुरी करेंगे और नौहाखानी अंजुमन हुसैनिया बलुआ घाट द्वारा प्रस्तुत की जायेगी।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم