Jaunpur News : ​पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के पास एक युवक की संदिग्धावस्था में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान संदीप यादव 24 वर्ष पुत्र विजयकांत यादव के रूप में हुई। घटना करीब शाम की है जब संदीप इनवर्टर लगवाकर मिस्त्री को डाल दुबे का पूरा भगवानपुर छोड़ने गया था, जब देर रात तक युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश में घर से ढूंढने के लिए निकल पड़े। घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर उसकी टूटी हुई बाइक मिली। आगे की खोजबीन में जंगल के पास एक पेड़ से लटकता हुआ शव मिला। मौके पर उपस्थित चश्मदीदों के अनुसार युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। परिजन तथा ग्रामीणों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दी। वहीं मृतक के चाचा सोमनाथ यादव ने इस मामले में थाना सुजानगंज में लिखित तहरीर दी है। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह से पूछने पर पता चला कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। जब तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक कुछ कहना ठीक नहीं होगा। बता दें कि संदीप 4 भाई—बहनों में दूसरे नंबर पर थे जो सूरत में रहते थे और उनके पिता मुंबई काम में रहते थे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post