जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत की बोर्ड बैठक गुरुवार को सुबह साढ़े 10 बजे चेयरमैन उम्मे रहिला की अध्यक्षता में हुई जहां नगर पंचायत के 10 वार्ड में विकास कार्यों को कराने के लिए सर्वसम्मति से 5 करोड़ 29 लाख 20 हजार का बजट पास हुआ।
इसके पहले बैठक की शुरूआत में दसों सभासदों की सहमति से चेयरमैन उम्मे रहिला के समक्ष पुराने कार्यों की पुष्टि की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के विकास कार्यों के लिए कुल 5 करोड़ 29 लाख 20 हजार का बजट सर्वसम्मति से पास हुआ। इसमें दिन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर योजना के लिए 1 करोड़, अंत्योष्टि स्थल के लिए 40 लाख, स्वच्छ भारत मिशन के लिए 10 लाख व जल मूल्य के लिए 4 लाख 80 हजार का बजट पास हुआ है।चेयरमैन ने बताया कि आगामी बारिश को देखते हुए छोटी-बड़ी नालियों की साफ- सफाई करवाई जा रही है। दोनों पालियों में सभी वार्डों से कूड़ा निस्तारण कराया जाता है। रोस्टर द्वारा मच्छर जनित रोगों के लिए फ़ांगिंग करवाया जा रहा है जिसका निरीक्षण भी सफाई सुपर वाइजर द्वारा कराया जाता है। सभी वार्डों में एक समान विकास कार्य करवाया जा रहा है।
बैठक में चेयरमैन उम्मे रहिला के साथ सभासद सुनीता देवी, हीरामनी, जगत नारायण, रविकांत मोदनवाल, सुलाबी देवी, परवेज कुरैशी, शमा परवीन, दिलशाद, विनोद प्रजापति, शमा परवीन आदि मौजूद रहे।
Post a Comment