Jaunpur News : ​हजरत मकबूल शाह रहमतुल्लाह का सालाना उर्स अकीदत के साथ सम्पन्न

जौनपुर। राजा साहब का पोखरा उत्तरी क्षेत्र में हज़रत मक़बूल शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स मुबारक बड़ी अकीदत, मोहब्बत और धार्मिक जोश के साथ मनाया गया। इस मौके पर हर साल की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने उपस्थिति दर्ज कराते हुये मज़हबी भाईचारे की मिसाल पेश किया। उर्स का आयोजन मुनीर हसन उर्फ दुलारे और इमरान खान की की देख—रेख में हुआ।
इसके पहले उर्स की शुरुआत फातिहाख्वानी से हुई जिसके बाद हज़रत की मजार शरीफ पर फूलों से बनी चादर चढ़ाई गई। इस दौरान सूफियाना कलाम, कव्वाली और नातिया नज़्मों की महफ़िल ने माहौल को रूहानी बना दिया। लोग दूर-दराज़ से आकर हज़रत से मन्नतें मांगते हैं और दिली सुकून हासिल करते हैं। बताया गया कि यह उर्स मुबारक 1994 से निरंतर हर साल इस्लामी माह चाँद की 22 तारीख को आयोजित होता आ रहा है। यह महज़ एक धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि एक सामाजिक समरसता का प्रतीक भी बन चुका है जिसमें हर मज़हब और समुदाय के लोग शरीक होते हैं।
इस अवसर पर इश्तेयाक़ अहमद उर्फ़ केडी, इक़बाल (बाबू), फ़िरदौस खान, वाहिद खान, कमाल खान, सुल्तान खान, अमन खान, राकिब, गुफरान, दानिश, इरफान खान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post