खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय कस्बा सहित ग्रामीण इलाकों में ईद-उल-अजहा की नमाज़ रविवार को अकीदत और सुकून के साथ अदा की गई। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था। वहीं आसमान से ड्रोन कैमरे के जरिए निगरानी भी की जाती रही।
कस्बे के शाही ईदगाह में सुबह के समय भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज़ अदा करने पहुंचे। नमाज़ से पूर्व इमाम कारी जलालुद्दीन ने उपस्थित लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील किया। उन्होंने ईद-उल-अजहा के पवित्र मौके पर साफ-सफाई और कुर्बानी के पश्चात अवशेष को तयशुदा स्थान पर ही दफन करने की हिदायत दी जिससे किसी प्रकार की असुविधा या गंदगी न फैले।उक्त शाही ईदगाह पर 7:15 बजे नमाज़ अदा करने के पश्चात लोगों ने परंपरा के अनुसार ग़रीब और यतीम लोगों को दान दिया और एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद पेश करते हुए घरों की ओर रवाना हो गये। इस दौरान प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान, उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया, नायब तहसीलदार शीतला सिंह, लेखपाल विवेक सिंह, थानाध्यक्ष रामाश्रम राय अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।
إرسال تعليق