जौनपुर। जिले में मिलने वाले मुस्लिम लावारिश शव को दफन करवाने वाली कमेटी लावारिस शव इंतजामियां कमेटी ने शाहगंज थाने से मिला शव आज यहां हमजा चिश्ती स्थित कब्रिस्तान पर दफन करवाया। शव के बारे में पुलिस ने बताया कि यह शव शाहगंज आजमगढ़ रेलवे ट्रैक पर मिला था। हुलिया से नौजवान प्रतीत हो रहा था जिसकी उम्र 26 या 27 साल होगी। शव को पोस्टमार्टम के बाद कमेटी को सौंपा गया। कमेटी द्वारा पूरे मुस्लिम रीति रिवाज से इसे हजरत हमजा चिश्ती स्थित कब्रिस्तान पर दफन करवाया गया। कमेटी के संस्थापक रियाजुल हक ने बताया कि लॉक डाउन के बाद से मुस्लिम शव को दफन करने का सिलसिला लगातार जारी है, उसी कड़ी में यह 157वां शव था। इस मौके पर अनंत यादव, सूर्यकुमार यादव हेड पुलिस कांस्टेबल के अलावा कमेटी के उपाध्यक्ष इम्तियाज सिद्दीकी, मास्टर मेराज के साथ बख्तियार आलम, नूरुद्दीन, अकरम मंसूरी भी मौजूद रहे। नमाज ए जनाजा अजहर हाफीज ने अदा कराई। डा. इरफान खान, डा. मोइनुद्दीन, आरिफ अंसारी, जावेद खान, हाजी जियाउद्दीन का विशेष योगदान रहा।
Jaunpur News : लावारिश शव इंतजामिया कमेटी ने दफन करवाया 157वां शव
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق