Jaunpur News : ​विषैले जन्तु के काटने से दम्पत्ति की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर गांव में विषैले जीव के काटने से पति-पत्नी की मौत हो गई। घटना से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पूरा गांव शोकाकुल है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात उक्त गांव निवासी दिनेश (50) और उसकी पत्नी सोना को सोते समय किसी विषधर ने डस लिया। रात में परिवार वाले इलाज के लिए सोच-विचार कर रहे थे कि सोना ने दम तोड़ दिया। परिवार वाले आनन-फानन में दिनेश को उपचार हेतु पटैला ले गये जहां चिकित्सक ने उसे अन्यत्र रेफर कर दिया। परिवार वाले उसे लेकर बदलापुर जा रहे थे कि रास्ते में दिनेश की मौत हो गई। एक साथ हुई दो मौत से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक दम्पती की तीन संतान है। बड़ी बेटी प्रीती की शादी हो चुकी है जबकि एक बेटी गुड़िया और बेटा प्रियांशु की शादी नहीं हुई है।
मृतक दिनेश विल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर मेहनत मज़दूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। दम्पत्ति की मौत से बच्चे अनाथ हो गये। बेटा प्रियांशु के पैर का इलाज और बेटी गुड़िया की शादी और भरण पोषण कैसे होगा?परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी प्रद्युम्नमणि त्रिपाठी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिये। एक साल के भीतर 4 लोगों की मौत ने परिवार को हिला कर रख दिया है।
बताते हैं कि मृतक के भाई महेन्द्र और दूसरे भाई सुबाष की पत्नी की मौत के बाद दम्पत्ति की हुई मौत से से परिवार गहरे सदमे में है। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करने के उपरांत शव को अन्त्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم