Jaunpur News : हार्ट अटैक से प्रधानाध्यापक की हुई मौत, बहरिया स्कूल में कार्यरत थे विरेन्द्र

जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बहरिया में प्रधानाध्यापक विरेन्द्र मौर्य का मंगलवार को विद्यालय में सुबह 9.30 बजे हार्ट अटैक आने से मौत हो गयी। पूर्व एबीआरसी श्री मौर्य बीआरसी जलालपुर के निधन से शिक्षा जगत में शोक छा गया। परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के डिहवा नेवादा गांव निवासी श्री मौर्य (51 वर्ष) पुत्र वंशराज मौर्य प्राथमिक विद्यालय बहरिया में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत थे। सुबह विद्यालय पहुंचे जहां थोड़ी देर में उनके सीने में दर्द होने लगा। उन्होंने सहयोगी अध्यापकों को बताया जो अचानक बेहोश हो गये। आनन—फानन में स्टाफ के लोग जलालपुर ले गये जहां डाक्टरो में मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही छोटे भाई अध्यापक सुनील मौर्य एवं बेटी रेनू मौर्य अध्यापिका भी अस्पताल पहुंच गये। अध्यापक के मौत की खबर सुनते ही शिक्षकों में गहरा शोक छा गया। ब्लाक के तमाम शिक्षकों ने उनके घर पहुंचकर शोक व्यक्त किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post