Jaunpur News : ​सीओ मछलीशहर ने कमासिन पुलिस बूथ का किया उद्घाटन

मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में जनता की सुरक्षा को मजबूत करने का प्रयास किया गया। मछलीशहर क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने कमासिन में खुले नये पुलिस बूथ का उद्घाटन किया। यह बूथ जरौना जंघई मार्ग पर अमाई के पास स्थित है। इस दौरान थानाध्यक्ष मीरगंज विनोद अंचल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि थाना दूर होने के कारण यह बूथ स्थानीय लोगों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इससे क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। पुलिस बूथ पर 24 घंटे के लिए सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेगा। किसी भी आपात स्थिति में यहां से तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी। पुलिस ने नागरिकों से किसी भी घटना की सूचना तत्काल देने का आग्रह किया है।
इस अवसर पर जंघई चौकी इंचार्ज, कांस्टेबल सुदीप सिंह, कसेरवा प्रधान इंद्राज सरोज, राहुल गुप्ता एडवोकेट, दीपक वर्मा, अनिल यादव, अजीत यादव, खरपत्तू यादव, जादू तिवारी, बसंत लाल पाल, संजय शर्मा, अनिल पाण्डेय, पूर्व प्रधान राकेश पाण्डेय, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, अवध नारायण सरोज, धीरज दुबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post