Jaunpur News : ​पूर्व बीडीसी ने प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर किया कब्जा!

तालाब व भीटे पर कब्जा, दबंगई का ऑडियो वायरल
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत गोन्दालपुर में प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रमाशंकर बिन्द द्वारा जमीन पर कब्जा करके घर बना लिया गया है। वहीं दूसरी ओर पूर्व बीडीसी की इस की भनक शासन—प्रशासन तक नहीं लगी। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गोन्दालपुर में प्राथमिक विद्यालय की जमीन गाटा संख्या 600 में लगभग 48 डिसमिल विद्यालय की जमीन आवंटित हुई थी जहां दबंग किस्म के रमाशंकर द्वारा विद्यालय की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। उक्त दबंग किस्म के पूर्व बीडीसी के आगे ग्रामवासियों एक नहीं चलती। वहीं दूसरी ओर तालाब और भीटे की जमीन गाटा संख्या 519, 520, 521 पर भी अवैध कब्जा कर लिया गया है। उक्त दबंग से ग्रामीण भयजदा है जो आये दिन ग्रामीणों को परेशान करता रहता है। भय इस कदर है कि कोई ग्रामीण अभी तक शिकायत नहीं किया। वहीं जो शिकायत करता है तो अपने पालतू गुंडों से मारपीट करवा दिया जाता है। ऐसे में दबे जुबान से ग्रामीणों ने विद्यालय की जमीन व तालाब भीटे की जमीन खाली करवाने को लेकर समाचार पत्र के माध्यम से ध्यान आकृष्ट करते हुये गुहार लगाया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post