Jaunpur News : ​लगातार चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत, मुख्यमंत्री से लगायी गयी गुहार

ग्राम प्रधान की दुकान में चोरी के एक सप्ताह बाद भी नहीं हुई कार्यवाही
सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के नत्थनपुर गांव में अज्ञात चोरों ने ग्राम प्रधान की मेडिकल स्टोर के शटर और गल्ले का ताला तोड़कर करीब 70 हजार रूपए नगद चोरी कर लिया। घटना को एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई जिससे पीड़ित प्रधान ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।
घटना 18 जून की है। सिरकोनी विकास खंड क्षेत्र के जमालपुर गांव के ग्राम प्रधान जंग बहादुर यादव की मेडिकल स्टोर की दुकान नत्थनपुर गांव में स्थित है। रोज की तरह दुकान बंद कर वह घर चले गए। अगली सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो शटर और गल्ले का ताला टूटा मिला तथा उसमें रखे 70 हजार रूपए गायब थे।
पीड़ित प्रधान जंग बहादुर ने बताया कि वह अपनी पीड़ा लेकर थाने पर गये तो वहां पुलिस उन्हें ही शक भरी निगाह से देखने लगी और तमाम सवालों के बौछार कर दिये। हालांकि अंत में कार्रवाई की बात कही गई परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post