Jaunpur News : ​प्रेमिका पर टिप्पणी करने पर दोस्त को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

24 घंटे में हत्या का पर्दाफाश, आलाकत्ल पिस्टल बरामद
जौनपुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में युवक दिलीप गौतम की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मुख्य आरोपी रंजीत निषाद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, कारतूस और खोखा भी बरामद कर लिया है। शनिवार को पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि सिंगरामऊ पुलिस टीम ने हरिहरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास से आरोपी रंजीत निषाद पुत्र स्व. सहदेव निषाद निवासी कुधुआ, थाना सिंगरामऊ को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि मृतक दिलीप गौतम से उसकी गहरी दोस्ती थी। लेकिन दिलीप द्वारा उसकी प्रेमिका को लेकर की गई टिप्पणी से गुस्से में आकर रंजीत ने दिलीप को गोली मार दी।
हत्या के बाद आरोपी ने खुद को संदेह से बचाने के लिए बड़ी चतुराई से दिलीप के परिजनों के साथ अस्पताल भी गया और स्वयं को निर्दोष साबित करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता और परिजनों से मिली सूचनाओं के आधार पर उसे दबोच लिया गया। पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी में बालू के ढेर में छिपाकर रखी गई एक पिस्टल 32 बोर, एक मैगजीन, सात जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किए। आरोपी पर पूर्व में भी चोरी व आपराधिक धाराओं में केस दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post