केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सरायबीरू के पास एक ट्रक के चपेट में आने से ग्राम सरोजबडेवर निवासी बेचू निषाद 50 उस समय घायल हो गया जब वह सरकी से मछली बेच कर देर शाम अपने घर आ रहा था। जिसे उपचार हेतु सीएचसी केराकत भर्ती कराया गया। जहां स्थिति गंभीर देख ट्रामा सेंटर वाराणसी हेतु रेफर कर दिया गया।
Jaunpur News : ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार बुरी तरह घायल
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment