खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गौसपुर बाजार स्थित दुर्गावती स्वीट हाउस के संचालक के खिलाफ इन्हीं की दुकान पर मजदूरी पर मिष्ठान बनाने वाले एक कारीगर ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बंधक बनाकर जबरन ओवरटाइम काम कराने तथा गर्म तेल से जलाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। तेल से झुलसे कारीगर का अभी भी वाराणसी के एक निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।
बिहार प्रांत के कैमूर जिले के ठाकुर मंदिर के पास सरैया गांव निवासी महेंद्र पाण्डेय मिष्ठान बनाने का कुशल कारीगर है। उसका आरोप है कि उक्त दुकान के संचालक संतोष मोदनवाल के बुलावे पर वह गत 24 मई को गौसपुर आया था। शादी विवाह का समय होने के चलते तमाम लोगों से दुकानदार ने एडवांस लेकर मिष्ठान का आर्डर लिख लिया था। आरोप है कि उससे सुबह से दूसरे दिन भोर तक जबरन मिष्ठान्न बनवाया गया। जिसके चलते उसकी तबियत खराब हो गई। बीमार होने की बात कहने पर उसे धमकी देकर काम कराया जाने लगा। आरोप है कि 26 मई की शाम जब उसने काम करने से मना कर दिया तो संतोष मोदनवाल, इनकी पत्नी, माता, दो भाई और पुत्र हर्ष उसे मारने लगे। आरोप है कि कड़ाही में उबल रहा गर्म तेल उसके ऊपर फेंक दिए। घटना की जानकारी होने पर बिहार से उसके स्वजन यहां पहुंच उसे उपचार हेतु वाराणसी ले गए।Jaunpur News : कारीगर को गर्म तेल से जलाने के आरोप में 6 पर केस
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment