सुजानगंज, जौनपुर। मानसून की पहली बारिश के साथ क्षेत्र में कई जगह वज्रपात की खबरें भी सामने आईं। प्राप्त जानकारी अनुसार क्षेत्र के बस रही ग्रामसभा के राजस्व ग्राम कोल्हापुर में अतुल तिवारी के छप्पर पर आकाशीय बिजली गिरने से छप्पर में आग लग गई जिससे छप्पर के अन्दर रखा अनाज, पशु के चारे के साथ छप्पर में रखे अन्य सामान जलकर राख हो गये।
Jaunpur News : आकाशीय बिजली गिरने से छप्पर में लगी आग
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment