Jaunpur News : ​ ​ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को शिक्षित करना पुनीत कार्य' त्रिभुवन राम

चन्दवक, जौनपुर। अजगरा विधायक त्रिभुवन राम ने कहा कि बालिका शिक्षा से न केवल एक व्यक्ति का जीवन बदलता है, बल्कि पूरे परिवार और समाज का विकास होता है। ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए अवध नारायण सिंह ने बालिका विद्यालय की स्थापना कर एक महान और पुण्य कार्य है।
उक्त बातें श्री राम समता बालिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोहियानगर बीरी, डोभी में विद्यालय के संस्थापक व समाजसेवी अवध नारायण सिंह व उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह के मूर्ति अनावरण पर बतौर मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे। साथ ही कहा कि अवध नारायण जी एक आंदोलन का नाम था। वे डोभी क्षेत्र के ही नहीं, बल्कि जनपद के दलित, शोषित, गरीब व बेरोजगारों के लिए हमेशा संघर्ष करते थे।
विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रमुख अजय प्रकाश सिंह उर्फ केडी ने कहा कि अवध नारायण सिंह का पूरा जीवनकाल बहुत ही समर्पण और लगन के साथ समाजसेवा में पूर्ण रूप से समर्पित था। विद्यालय के प्रबंधक अभिषेक कश्यप व अध्यक्ष अजीत सिंह और योगेश सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट किया। मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण करके मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत किया। इसके बाद उन्होंने विद्यालय परिसर में स्थापित दोनो मूर्तियों का अनावरण किया। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, धानापुर के पूर्व प्रमुख देवेंद्र प्रताप सिंह, राम प्रकाश सिंह, रोहित सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत पटेल, मधुसूदन सिंह, शरद सिंह, धर्मेद्र सिंह, आलोक सिंह सहित तमाम संभ्रांत नागरिक मौजूद थे। अध्यक्षता डा. नरसिंह बहादुर सिंह, संचालन डा. दुष्यंत सिंह व आभार विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम कुमारी सिंह ने ज्ञापित किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post